Thursday, January 19, 2012
इन उपायों से बढऩे लगेगी आपकी इंकम
सभी की आमदनी एक जैसी नहीं होती। किसी की
अधिक होती है और किसी की कम। कई बार ऐसा भी होता है कि समान रूप से काम
करने से बाद भी योग्य व्यक्ति को कम वेतन मिलता है। अगर आप चाहते हैं कि
आपकी आमदनी में वृद्धि हो तो नीचे लिखा उपाय करन से आपकी यह इच्छा पूरी हो
सकती है।
उपाय
पीले वस्त्र पर सात अभिमंत्रित गोमती चक्र, तीन लघु नारियल एवं एक मोती शंख में चांदी का सिक्का डालकर रखें फिर नीचे लिखे मंत्र की एक माला जप करते हुए थोड़े-थोड़े चावल शंख में डालते जाएं।
मंत्र- ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं
मंत्र जप के बाद शंख में भरे चावल व अन्य सामग्री को उसी पीले कपड़े में बांधकर द्वार पर लटका दें। इससे धन आगमन के रास्त खुलेंगे और घर के सदस्यों की आय में वृद्धि होने लगेगी।
उपाय
पीले वस्त्र पर सात अभिमंत्रित गोमती चक्र, तीन लघु नारियल एवं एक मोती शंख में चांदी का सिक्का डालकर रखें फिर नीचे लिखे मंत्र की एक माला जप करते हुए थोड़े-थोड़े चावल शंख में डालते जाएं।
मंत्र- ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं
मंत्र जप के बाद शंख में भरे चावल व अन्य सामग्री को उसी पीले कपड़े में बांधकर द्वार पर लटका दें। इससे धन आगमन के रास्त खुलेंगे और घर के सदस्यों की आय में वृद्धि होने लगेगी।
0 comments:
Post a Comment