Thursday, January 19, 2012
धनवान बनना चाहते हैं तो ये है सबसे आसान टोटका
दुनिया में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो
टोने-टोटकों के माध्यम से नहीं किया जा सकता है। ऐसा तंत्र शास्त्र में
लिखा है। इस शास्त्र के स्वामी स्वयं भगवान शिव हैं। टोने-टोटकों से धन
संबंधी समस्या भी आसानी से दूर की जा सकती है। इसके प्रभाव गरीब भी धनवान
सकता है। यदि आप भी धनवान बनना चाहते हैं तो यह टोटका करें।
टोटका
जिस समय कृष्ण पक्ष में भरणी नक्षत्र का योग हो उस दिन जल से भरे हुए चार कलश लेकर वन में जाएं और वहां उन कलशों को एकांत में रखकर चुपचाप चले आएं। फिर दूसरे दिन जाकर जो कलश खाली मिले उसे घर में ले आएं। शेष को वहीं छोड़ दें। खाली कलश को घर के एकांत कोने में रखकर प्रतिदिन उठकर पूजा करें तो उस व्यक्ति पर लक्ष्मी प्रसन्न होकर उसी के घर में निवास करती हैं।
टोटका
जिस समय कृष्ण पक्ष में भरणी नक्षत्र का योग हो उस दिन जल से भरे हुए चार कलश लेकर वन में जाएं और वहां उन कलशों को एकांत में रखकर चुपचाप चले आएं। फिर दूसरे दिन जाकर जो कलश खाली मिले उसे घर में ले आएं। शेष को वहीं छोड़ दें। खाली कलश को घर के एकांत कोने में रखकर प्रतिदिन उठकर पूजा करें तो उस व्यक्ति पर लक्ष्मी प्रसन्न होकर उसी के घर में निवास करती हैं।
0 comments:
Post a Comment