Thursday, January 19, 2012
बिगड़े काम व किस्मत बनाएं गुरु दोष शांति का यह बेहद सरल उपाय
शास्त्रों के मुताबिक गुरु बृहस्पति
इंसान के जीवन में गुरु, बुद्धि, ज्ञान, शिक्षा, समृद्धि, संतान व जीवनसाथी
सहित अनेक भौतिक सुख नियत करने वाले होते हैं। यही कारण है कि सांसारिक
जीवन की ऐसी ही कामनाओं को पूरी करने के लिए गुरुवार को गुरु बृहस्पति की
उपासना का महत्व बताया गया है।
अगर आप भी शिक्षा, सही मार्गदर्शन, मानसिक अशांति, पैसों या साधनों की कमी, स्वास्थ्य समस्या के कारण असफलता से जूझ रहें हैं और बिगड़े कामों व कमियों को पूरा करने के लिए गुरु बृहस्पति की उपासना के लिए वक्त निकालने में असमर्थ हैं तो यहां गुरु दोष शांति का ऐसा उपाय बताया जा रहा है, जिसे चलते-फिरते या दिनचर्या के दौरान अपनाकर सुख-शांति और वैभव पा सकते हैं।
गुरु बृहस्पति की कृपा या गुरु दोष शांति का यह सरल उपाय है, यहां बताई जा रही पीली सामग्रियों का दान, जो मात्रा में सवा किलो से सवा पाव या यथाशक्ति भी दान की जा सकती है -
- गुड़,
- चने की दाल,
- केले,
- पीले फूल,
- चन्दन या कपड़े,
- हल्दी,
- पीले रंग की मिठाई
- गाय का घी
अगर आप भी शिक्षा, सही मार्गदर्शन, मानसिक अशांति, पैसों या साधनों की कमी, स्वास्थ्य समस्या के कारण असफलता से जूझ रहें हैं और बिगड़े कामों व कमियों को पूरा करने के लिए गुरु बृहस्पति की उपासना के लिए वक्त निकालने में असमर्थ हैं तो यहां गुरु दोष शांति का ऐसा उपाय बताया जा रहा है, जिसे चलते-फिरते या दिनचर्या के दौरान अपनाकर सुख-शांति और वैभव पा सकते हैं।
गुरु बृहस्पति की कृपा या गुरु दोष शांति का यह सरल उपाय है, यहां बताई जा रही पीली सामग्रियों का दान, जो मात्रा में सवा किलो से सवा पाव या यथाशक्ति भी दान की जा सकती है -
- गुड़,
- चने की दाल,
- केले,
- पीले फूल,
- चन्दन या कपड़े,
- हल्दी,
- पीले रंग की मिठाई
- गाय का घी
0 comments:
Post a Comment