About Me

My photo
हर जगह ये पूछा जाता है कि अपने बारे मे बताइए (About me), हम ये सोचते है की जो हमें जानते है उन्हें अपने बारे मे बताना ग़लत होगा क्योंकि वो हमें जानते है और जो हमें नही जानते उन्हे हम बता कर क्या करेंगे की हम कौन है | जो हमें नही जानता क्या वो वाकई हमें जानना चाहता है और अगर जानना चाहता है तो उसे About me से हम क्या बताये क्योंकि हम समझते है बातचीत और मिलते रहने से आप एक दूसरे को बेहतर समझ सकते हो About Me से नही | वैसे एक बात और है हम अपने बारे मे बता भी नही सकते है क्योंकि हमें खुद नही पता की हम क्या है ? हम आज भी अपने आप की तलाश कर रहे है और आज तक ये नही जान पायें हैं की हम क्या है? अब तक का जीवन तो ये जानने मे ही बीत गया है की हमारे आस पास कौन अपना है और कौन पराया ? ये जीवन एक प्रश्न सा ज़रूर लगता है और इस प्रश्न को सुलझाने मे हम कभी ये नही सोच पाते है की हम कौन है? कुछ बातें सीखने को भी मिली जैसे आपका वजूद आपके स्वभाव या चरित्र से नही बल्कि आपके पास कितने पैसे है उससे निर्धारित होता है | कुछ लोग मिले जो कहते थे की वो रिश्तों को ज़्यादा अहमियत देते है लेकिन अंतत: ... बहुत कुछ है मन मे लिखने के लिए लेकिन कुछ बातें या यू कहें कुछ यादें आ जाती है और मन खट्टा कर जाती है तो कुछ लिख नही पाते हैं |

Blog Archive

Followers

Powered by Blogger.
Thursday, October 13, 2011

How to please Lord Hanuman?

Believed to be an avatar of Lord Shiva, Hanuman is worshiped as a symbol of physical strength, perseverance and devotion. It is believed that he can solve all your problems.

According to scriptures, Lord Hanuman’s blessings can make you successful. The people who seek success should worship Lord Hanuman every day. If anyone finds it difficult to worship everyday then he/she can do the puja on Tuesdays and Saturdays.

To get all your wishes fulfilled and get rid of all your problems then chant the following mantra along with vermillion, red sandalwood, akshat, flowers and sweets made of jaggery or black grams and jaggery, incense sticks and diya with jasmine oil or ghee made or cow’s milk.

You can chant the mantra 11, 21, 51 or 108 times with a rosary.

Ham hanumante rudratmakay hum fat

After this conduct aarti and apply vermillion on your forehead. Distribute the prasad to everyone.

0 comments: