Tuesday, February 28, 2012
इस उपाय से रात में न तो बच्चों को डर लगेगा और न ही बुरे सपने सताएंगे
क्या आपके बच्चे को रात में डर लगता है या फिर रात में सोते समय उसे बुरे-बुरे सपने आते हैं। रात में बच्चों का डरना या फिर अचानक चौंक कर उठ जाना एक आम समस्या है। बच्चों का मनोमस्तिष्क बहुत ही कोमल होता है। वे अपने आस-पास जैसी बातें सुनते हैं या देखते हैं उन्हें वैसा ही अहसास होने लगता है। अगर आपके बच्चे को भी यही समस्या है तो इसके लिए नीचे लिखा आसान उपाय करें-
किसी शनिवार को पीपल के पेड़ की एक टहनी तोड़ कर घर ले आएं। अब इसे गंगाजल से अच्छी तरह धोएं तथा गोमूत्र छिड़क दें तथा इसे रात में सोते समय बच्चों के सिरहाने रख दें। इस उपाय से रात में न तो बच्चों को डर लगेगा और न ही बुरे सपने सताएंगे।
किसी शनिवार को पीपल के पेड़ की एक टहनी तोड़ कर घर ले आएं। अब इसे गंगाजल से अच्छी तरह धोएं तथा गोमूत्र छिड़क दें तथा इसे रात में सोते समय बच्चों के सिरहाने रख दें। इस उपाय से रात में न तो बच्चों को डर लगेगा और न ही बुरे सपने सताएंगे।
0 comments:
Post a Comment